74 गेंदों में इस श्रीलंकाई ने ठोंक दिए 140 रन, फिर भी देखना पड़ा...
74 गेंदों में इस श्रीलंकाई ने ठोंक दिए 140 रन, फिर भी देखना पड़ा...
Share:

तिसारा परेरा के 140 रन की करियर की पहली शतकीय पारी के बावजूद भी न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में यहां श्रीलंका को करारे शिकस्त दे दी. इस मैच में श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही परेरा की यह धाकड़ पारी बेकार चली गई. 

बता दें कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका 21 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसी के साथ उसने सीरीज भी अपनी नाम कर ली है. जीत के लिए 320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 128 रन पर सातवां विकेट गंवा दिया था, लेकिन परेरा 74 गेंद की आतिशी पारी में 140 रन बनाकर टीम को मैच में वापस लाए. लेकिन वे जीत नहीं दिला सकें. 

परेरा ने जैसे ही अपना विकेट खोया, वैसे ही टीम की हार हो गई. श्रीलंकाई महज 46.2 ओवर में 298 रन पर आउट हो गई. बता दें कि परेरा ने महज 57 गेंद में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया जो श्रीलंका के लिए तीसरा सबसे तेज शतक है. जबकि इससे पहले श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने दो बार 48 और 55 गेंद में शतक लगाया है. 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी में परेरा ने कुल आठ चौके और 13 छक्के जड़े. 

 

पंत की तूफानी पारी पर बोले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ऐसे क्रिकेटर पर मैं पैसे भी खर्च करूंगा

VIDEO : कैच छूटा, टीम ने जश्न मनाया और फिर अंपायर ने राहुल के साथ किया कुछ ऐसा...

IND vs AUS : बल्ले के बाद गेंद से गरजी भारतीय टीम, 6 कंगारू लौटे पैवेलियन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -