नुस्ली वाडिया ने मानी SC की सलाह, रतन टाटा के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा लिया वापस
नुस्ली वाडिया ने मानी SC की सलाह, रतन टाटा के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा लिया वापस
Share:

नई दिल्ली: उद्योगपति नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) ने रतन टाटा (Ratan Tata) और टाटा समूह के विरुद्ध दर्ज मानहानि का मामला वापस ले लिया है. आज शीर्ष अदालत में टाटा समूह की ओर से कहा गया है कि 2016 में वाडिया को कुछ कंपनियों के बोर्ड से हटाने के पीछे मंशा उनकी मानहानि करने की नहीं थी. इसके बाद वाडिया के वकील ने केस वापस लेने की बात कही. 

रतन टाटा के वकील ने शीर्ष अदालत में बयान दिया है कि उनकी मंशा वाडिया की मानहानि करने की नहीं थी. इसी आधार पर CJI का सुझाव मानते हुए वाडिया ने सारे मामले वापस ले लिए. इससे पहले शीर्ष अदालत ने दोनों उद्योगपतियों को नसीहत दी थी कि आपस में बैठ कर विवाद का समाधान करें. शीर्ष अदालत ने कहा है कि आप दोनों उद्योग जगत के बड़े नाम हैं, तो आप खुद क्यों नहीं बैठ कर इस विवाद को सुलझा लेते हैं. क्यों मुकदमेबाजी में पड़ रहे हैं.

नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा, टाटा सन्स एवं उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ 3000 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दर्ज कराया था.  आपको बता दें कि वाडिया ने रतन टाटा, टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और 8 डायरेक्टर्स के खिलाफ सबसे पहले मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज कराया था. दिसंबर 2018 में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रतन टाटा और अन्य लोगों को नोटिस भेजे थे. इसके बाद रतन टाटा पक्ष ने मामले को बॉम्बे उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. उच्च न्यायालय ने वाडिया का केस ख़ारिज कर दिया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. 

Budget 2020: Real Estate सेक्टर को मंदी से बाहर निकलने की है पूरी तैयारी

RIL, HDFC Bank के साथ इन कम्पनियो के तिमाही रिजल्ट होंगे इस हफ्ते

EPF की ऑनलाइन सेवाएं मिलेंगी इन तीन डॉक्यूमेंट को लिंक कराने से, जाने क्या है पूरा मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -