दिल्ली : निगम अस्पतालों की नर्सें हड़ताल पर , मरीज बेहाल
दिल्ली : निगम अस्पतालों की नर्सें हड़ताल पर , मरीज बेहाल
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगमों द्वारा संचालित प्रमुख अस्पतालों की नर्सें आज (मंगलवार) से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चली गई हैं. अब इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नर्सें कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए नई भर्तियों और लंबित पदोन्नति को मंजूरी देने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.

इन अस्पतालों की नर्सें हड़ताल पर-

हड़ताल करने वाले अस्पतालों में बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल, स्वामी दयानंद अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल और राजन बाबू टीबी अस्पताल शामिल हैं. दिल्ली नर्स संघ की अध्यक्ष सुषमा कुमारी का कहना है कि ‘हमने नगर निगम के सामने कई बार ये मुद्दे उठाए. लेकिन कोई भी कदम नहीं उठाए गए जिसके चलते हमें ये कदम उठान पड़ा.

उन्होने कहा कि सालों से विभाग में कार्यरत नर्सों की पदोन्नति अब भी लंबित है. इस तरह की स्थिति में हम कैसे काम करें?’ बता दें कि कुछ महीनों पहले बाड़ा हिंदू राव में नर्सों ने एक दिन की हड़ताल की थी. इसके चलते वहाँ बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -