कंधार अपहरण कांड में ISI ने की थी आतंकियों की मदद
कंधार अपहरण कांड में ISI ने की थी आतंकियों की मदद
Share:

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने वर्ष 1999 में कंधार विमान अपहरण कांड में आतंकियों की मदद की थी। आईएसआई के कारण ही हाईजैकिंग लंबे समय तक खींच गई थी। उन्होंने कहा कि हाईजैकर्स से चर्चा की जा रही थी, मगर आईएसआई के कारण हाईजैक बेहद लंबा हो गया था।

गौरतलब है कि वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाईंस की फ्लाईट आईसी 814 का 1999 में हाईजैक कर ली गई थी, जब वह काठमांडू से दिल्‍ली के लिए रवाना हुई थी। हाइजैक करने के बाद इसे अफगानिस्‍तान के कंधार ले जाया गया था।इस विमान में बड़े पैमाने पर यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित थे लेकिन एक यात्री रूपेन कात्याल को आतंकियों का विरोध करने के कारण आतंकियों ने मार दिया था।

गौरतलब है कि हाईजैक होने के बाद यह विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर तेल लेने के लिए लैंड हुआ था। ऐसे में करीब 45 मिनट विमान खड़ा था और एनएसजी कमांडो अपनी तैयारी में थे। मगर कमांडोज़ को कार्यवाई करने का अवसर नहीं मिला।

क्या पाकिस्तान से सम्बन्ध खत्म करेगा UAE ?

सिंधु जल समझौते पर हाफिज ने दी भारत को धमकी

पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद से डरा चीन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -