कुख्यात कोहिनूर गैंग पकड़ाई, बना रहे थे डकैती की योजना

कुख्यात कोहिनूर गैंग पकड़ाई, बना रहे थे डकैती की योजना
Share:

देवास/ब्यूरो। जिले में मध्य प्रदेश की कुख्यात लुटेरी गैंग को कांटाफोड़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। देर रात को मध्य रात्रि के दौरान कांटाफोड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बिजवाड़ रोड स्थित पाराशर पेट्रोल पंप के पीछे पांच, छ: व्यक्तियों द्वारा डकैती की योजना बना रहे हैं। तब मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीआई कांटा फोड़ द्वारा अलग अलग टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए के नकाबपोश व्यक्तियों को पकड़ा ।और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से देसी पिस्तौल जिंदा कारतूस खोखरी झटकेदार चाकू लोहे की टॉमी बॉस का लठ और काले नकाब मिले। 

उनसे पूछताछ करने पर बताया कि वे कांटा फोड़ क्षेत्र के नामी छुट्टन सेठ के घर पर डकैती डालकर लूटने की योजना बना रहे थे ।सभी आरोपी के विरुद्ध थाना कांटा फोड़ मैं धारा 399 402 भारतीय दंड विधान एवं 25 27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है यह वही गैंग है जो है प्रदेश में शहर के मुख्य मार्गों पर रात को लूट की वारदात करती है ।पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि इनसे और कई वारदात खुलासे होने की संभावना है। गिरफ्तार लुटेरों का नाम अरबाज पिता अब्दुल वाहिद खान 22 वर्ष फिरदोस नगर थाना आजाद नगर इंदौर वसीम रशीद खान 18 वर्ष निवासी कोहिनूर कॉलोनी आना आजाद नगर इंदौर फारुख पिता महबूब खान 23 वर्ष कोहिनूर कॉलोनी उवैस पिता जमाल खान 21 वर्ष खलवाड़ी मोहल्ला गाना सेंधवा जिला बड़वानी लालू पिता यूनुस खान उम्र 19 वर्ष ग्राम लोहारदा हाल मुकाम कोहिनूर कॉलोनी इंदौर इकबाल पिता अब्दुल वहीद खान उम्र 22 वर्ष निवासी कोहिनूर कॉलोनी इंदौर के हैं। 

इनको पकड़ने में मुख्य भूमिका कांटा फोड़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गौड़ उप निरीक्षक विजय सोनी सहायक उपनिरीक्षक पहलाद परमार सहायक उपनिरीक्षक नाहर सिंह आरक्षक अमित नाहर सुधीर सुरेश राहुल धर्मेंद्र भूपेंद्र की अहम भूमिका रही है। एक बड़ी गैंग पुलिस के हाथ लगने से कहीं अपराध होने से पहले ही बच गए यह डकैत गिरोह लंबे समय से वारदात करता आ रहा था 

32 लाख युवाओं को देंगे रोजगार, सीएम ने किया ऐलान

बिगड़ते मौसम पर कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील

डॉ विकास दवे को मिला आचार्य चाणक्य सम्मान 2022

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -