नोएडा में दो दिन में श्मशान घाट पहुंचे 75 शव, सरकारी आंकड़े बता रहे 12 मौतें
नोएडा में दो दिन में श्मशान घाट पहुंचे 75 शव, सरकारी आंकड़े बता रहे 12 मौतें
Share:

नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भयानक हो गई है. बुधवार को जिले में 536 कोरोना संक्रमण के नए केस दर्ज किए गए हैं और 4 लोगों की मौत हुई, मगर बीते दो दिनों से अंतिम संस्कार स्थल पर जुट रही भीड़ बेहद हैरान करने वाली है. बीते सोमवार और मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में  95 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया.

अंतिम संस्कार स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, इन 95 में से 75 शव कोरोना से ग्रसित थे, यानी 75 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा रोजाना जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2 दिनों में केवल 12 लोगों की ही जान गई है. सवाल ये है कि यदि कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई तो अंतिम संस्कार स्थल पर इतने शव कैसे और कहां से आ रहे हैं?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केवल ग्रेटर नोएडा और नोएडा के ही नहीं बल्कि दिल्ली-NCR से भी कई शव यहाँ आते हैं, जिनका अंतिम संस्कार यहां किया जाता है. दिल्ली के रहने वाले कई मरीज ऐसे हैं, जिन्हें नोएडा के अस्पताल में एडमिट किया गया है, जिनकी मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार भी नोएडा में होता है. जबकि मौत का आंकड़ा उनके पते और आधार कार्ड के अनुसार दर्ज होता है. दूसरी तरफ दिल्ली के बॉर्डर के आस-पास रहने वाले कोरोना संक्रमित लाशों का अंतिम संस्कार भी नोएडा में होता है.

सिख नेशनल कालेज कादियां में हो रही है फिल्म कली जोटा की शूटिंग

टाटा स्टील ने HSBC के साथ मिलकर निष्पादित किया ब्लॉकचेन-सक्षम व्यापार

केयर रेटिंग ने जीडीपी की वृद्धि के लिए संशोधित किया अपना पूर्वानुमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -