बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों की श्रेणी में गिने जाने वाले ए आर रहमान को आज भी किसी पहचान की जरूरत नहीं है. ए आर रहमान ने बॉलीवुड के साथ ही साथ कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मो के लिए भी अपना संगीत दिया है. ए आर रहमान हिंदी नही जानते है लेकिन हिंदी भाषा की फिल्मो के लिए भी संगीत देते है. रहमान ने इस बात को साबित किया है कि संगीत किसी भाषा का मोहताज नही है संगीत को कानो से नही दिल से सुना जाता है.
अभी रहमान के बारे में सुनने में आ रहा है कि आस्कर से सम्मानित हो चुके संगीतकार ए आर रहमान को अभी तक रिओ ओलंपिक में देश का ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने अभी तक उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क नहीं किया है. यह बात स्वंय रहमान ने अपने बयान में कही है.
इस बाबत रहमान ने भी कहा है की मैंने यह प्रेस के माध्यम से सुना लेकिन कोई मेरे पास नहीं आया। यह प्रेस में हर जगह है, गूगल न्यूज में भी है। लेकिन मुझे अभी तक कोई ईमेल नहीं मिला है। संभवत मेरे प्रबंधन विभाग को पता हो। संगीतकार हॉलीवुड फिल्म पेले के ट्रेलर और म्यूजिक लांच के अवसर पर बातचीत कर रहे थे। तथा चर्चा तो यह भी चल रही है की ओलंपिक संघ इस पद के लिए रहमान के नाम पर भी विचार कर रहा है.