शेयर बाजार में गिरावट से हमें डरने की जरुरत नहीं : राजन
शेयर बाजार में गिरावट से हमें डरने की जरुरत नहीं : राजन
Share:

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर गहराई चिंता से शेयर और रुपये में भारी गिरावट के बीच आज कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति अन्य सभी देशो की अपेक्षा काफी मजबूत है और ऐसे में हमें किसी भी प्रकार के भय की जरुरत नहीं है. राजन ने कहा, मैं बाजारों को यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारे सभी वृहद आर्थिक कारक नियंत्रण में हैं और हमारी अर्थव्यवस्था औरों की तुलना में काफी मजबूत है. राष्ट्रीय बैंकिंग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे आरबीआई गवर्नर रघुराम ने यह बाते कही.

आपको बता दे की इस सम्मेलन का आयोजन बैंकों के संघ आईबीए और फिक्की मिलकर कर रहे है. उन्होंने कहा कि 380 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा का भंडार इस समय देश के पास मौजूद है. हम जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करेंगे. इसके साथ ही राजन ने आने वाले कुछ समय में नीतिगत ब्याज दर में कमी करने का भी संकेत दिया. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक जिंसों की कीमतों में और अधिक कमी आने, सरकार की ओर से अनाज के अच्छे प्रबंध और मुद्रास्फीति के खिलाफ केंद्रीय बैंक की सख्त नीति से नरम मौद्रिक नीति (नीतिगत दरों में कमी) की बन रही गुंजाइश पर विशेष तौर पर ध्यान देगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -