पेरिस : फ्रांस में सिखों के पगड़ी पहने जाने पर कई बार विवाद हो चुका है। इसी को लेकर सिखों के एक संगठन ने फ्रांस में अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया। इस पर फ्रांसीसी दूतावास ने अपने जवाब में कहा कि सार्वजनिक रुप से पगड़ी पहनने फ्रांस में कोई रोक नहीं है।
दूतावास ने अपने बयान में कहा कि कुछ कट्टरपंथी संगठनों के आरोपों के विपरीत सरकारी स्कूल परिसर के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर सिखों को पगड़ी पहनने की पूरी आजादी है। सार्वजनिक स्थानों पर केवल नकाब या बुर्का पहनने पर प्रतिबंध है। इसके लिए भी सुरक्षा कारण जिम्मेदार है।
दूतावास ने यह भी कहा कि कभी भी सार्वजनिक स्थानों पर पगड़ी पहनने वालों को न तो कोई परेशानी हुई है औऱ न ही कभी किसी सिख धार्मिक स्थल पर ऐसा कुछ हुआ है। बयान में यह भी कहा गया है कि फ्रांस धर्म की आजादी प्रदान करता है औऱ किसी को भी इस आधार पर भभेदभाव की अनुमति नहीं देता है। इस संबंध में फ्रांस का कानून स्पष्ट है। सभी धार्मिक प्रतीकों को पहनेन पर कोई भेदभाव लागू नही होता।