महादेव सट्टा ऐप को लेकर नीतीश दीवान ने ED के सामने किए कई बड़े खुलासे
महादेव सट्टा ऐप को लेकर नीतीश दीवान ने ED के सामने किए कई बड़े खुलासे
Share:

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप को मामले में निरंतर प्रवर्तन निदेशालय इससे संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। इसी मामले में‌ पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने नीतीश दीवान को गिरफ्तार कर पूछताछ किया है। जिसे अदालत के द्वारा दी गई‌ प्रवर्तन निदेशालय को रिमांड‌ समाप्त होने के बाद एक बार फिर अदालत में पेश किया है। जहां अदालत ने 3 दिन की प्रवर्तन निदेशालय को फिर रिमांड दे दी‌ है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, सौरभ चंद्राकर से जुड़ा हुआ यह‌ एक महत्वपूर्ण व्यक्ति है, जोकि पैसे का बड़ा हिसाब किताब रखता था। अब प्रवर्तन निदेशालय इसे आगे तीन दिनों तक और पूछताछ करेगी। 

नीतीश दीवान से प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार पहले भी पूछताछ की थी, मगर उन दिनों इसे छोड़ दिया गया था। जब महादेव सट्टा से जुड़े लोग पकड़ाने लगे तथा उनसे पूछताछ की जाने लगी‌ तो हर पूछताछ में नीतीश दीवान का भी नाम सामने आने लगा। तत्पश्चात, प्रवर्तन निदेशालय ने इसे वापस से गिरफ्तार किया तथा पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की‌ पूछताछ में नीतीश दीवान ने कई राज‌ खोले हैं। वह ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के साथ रहकर पैनल ऑपरेटर का काम किया करता था। वह दुबई में सौरभ के साथ इस पैनल का 2 वर्षों तक हिस्सा बना रहा।‌ 

महादेव ऐप से कमाए हुए पैसे को क्रिप्टो करेंसी के जरिए निवेश करने का काम किया है। नीतीश दीवान का काम पैनल ऑपरेटर को वक़्त-वक़्त पर चेक करना होता था। इसके अतिरिक्त इस सट्टा ऐप से कमाए हुए काले पैसे को नीतीश दीवान अपने खाते से दूसरे के बैंक‌ अकाउंट में सीधा भेजा करता था। इस सट्टे के पैसे को कहां-कहां निवेश करना है, कहां जमीन लेनी है‌। इन सब चीजों का हिसाब किताब नीतीश रखता था। महादेव सट्टा ऐप के जरिए आने वाली काली कमाई को प्रमोटर के बोलने पर अपने अकाउंट के माध्यम से नीतीश दीवान इधर-उधर किया करता था. सट्टे के पैसों को नीतीश दीवान के माध्यम से निवेश किया गया था. इसके नाम से दुबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी गई है।‌ 

MP के इन 2 मासूम छात्रों ने जीता दिल, रास्ते में मिलें हजारों रुपए के नोट लेकर पहुंच गए थाने

'हथियार लेकर आ रहे किसान', किसानों आंदोलन पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत

'ऐसा बेटा मर जाए, उसे फांसी की सजा हो जाए', UP पुलिस पेपर लीक मामले में बोले आरोपी नीरज के पिता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -