महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच नितिन गडकरी कर सकते हैं मध्यस्थता
महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच नितिन गडकरी कर सकते हैं मध्यस्थता
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी के बीच आने वाले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहे हैं | शिवसेना और भाजपा में जारी गतिविधि के बीच बीती रात मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की | उसके बाद से ही ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भाजपा - शिवसेना के बीच कड़वाहट कम करने के लिए भाजपा और केंद्रीय मंत्री नेता नीतिन गड़करी मध्यस्थता कर सकते हैं |

सूत्रों के अनुसार नितिन गडकरी शिवसेना मुखिया उद्धव ठाकरे के साथ नए पॉलिसी पर चर्चा कर सकते हैं | इससे बात ये सामने आ रही है, कि अब सरकार बनाने को लेकर आरएसएस भी इस बिच उतर सकती है | दरअसल इससे पहले भाजपा नेताओं के करीबी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सलाहकार किशोर तिवारी ने इस सिलसिले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को खत लिखकर दखल देने की मांग की थी | इस खत में बेहद प्राथमिकता से तिवारी ने आरएसएस  मोहन भागवत से आग्रह किया था कि वे सरकार गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मध्यस्थता कराएं ताकि शिवसेना और भाजपा के बीच जारी विवाद का दोनों की सहमति से हल निकल सके  |

इस दौरान दिल्ली में सोनिया गांधी से एनसीपी शरद पवार मिलकर लौटे है , एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आज दोपहर के वक्त प्रेस क्राफेंस करेंगे |  इस प्रेस क्राफेंस में शरद पवार महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मची खलबली पर अपनी बात रख सकते हैं | फिलहाल भाजपा को शिवसेना की मांगों का इंतजार है, बीजेपी का कहना है कि वो उसके बाद ही कोई कदम उठाना चाहती है | दूसरी ओर शिवसेना का कहना है कि जो पहले से तय था उसी के अनुसार सरकार बनाई जाए |

 

अमेरिकी कांग्रेस रिपोर्ट में बड़ा दावा, कहा- भारत की घेराबंदी से भयभीत है पाकिस्‍तानी मिलिट्री

भाजपा से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है शिवसेना

बिहार की हवाओं में भी घुला प्रदूषण का ज़हर, अब सरकार बंद करेगी 15 साल पुराने वाहनों का परिचालन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -