निठारी कांड : कोली को फांसी पर लटकाने का हुक्म
निठारी कांड : कोली को फांसी पर लटकाने का हुक्म
Share:

गाजियाबाद : चर्चित निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्र कोली को कोर्ट ने फांसी की सजा देने का हुक्म दे दिया है। शुक्रवार को कोर्ट ने कोली को लेकर यह फैसला सुनाया। इसके पहले कोर्ट ने सुनवाई करते हुये फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुये कोली को फांसी की सजा मुकर्रर की है।

बताया गया है कि कोर्ट ने कोली को नंदा देवी हत्या कांड में अपहरण, बलात्कार और वारदात के सबूत मिटाने के मामले में दोषी पाते हुये फांसी की सजा सुनाई। गौरतलब है कि निठारी का चर्चित कांड आज से नौ वर्ष पहले हुआ था। इधर फांसी की सजा सुनाने के बाद निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्र कोली के चेहरे पर पसीना दिखाई दिया और उसे अपने किये पर पछतावा हो रहा है।

बंदूकधारी पुलिस जवानों के साथ कोली को कोर्ट में पेश किया गया था। जिस दौरान कोर्ट में कार्रवाई चल रही थी, उस वक्त लोगों की भीड़ लगी हुई थी वहीं पूरे कोर्ट परिसर में पुलिस का पहरा भी था। फांसी की सजा सुनाने के बाद कोर्ट से बाहर निकले सुरेन्द्र कोली से मीडियाकर्मियों ने बात करना चाही थी लेकिन उसने बात नहीं की और यही कहा कि उसे अपने किये पर पछतावा है।

निठारी कांड के आरोपी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया सरकार को नोटिस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -