नीता अंबानी ने भारत के युवाओं में खेल को बढ़ावा देने को लेकर कही यह बात
नीता अंबानी ने भारत के युवाओं में खेल को बढ़ावा देने को लेकर कही यह बात
Share:

लंदनः भारत के सबसे रईस कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी खेलं के प्रति काफी लगाव रखती हैं। वह अंतरराष्‍ट्रीय ओलिंपिक समिति की पहली भारतीय महिला सदस्य भी हैं। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काफी कदम उठा रही है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत में महिलाओं को बंदिशों को दूर कर हरेक क्षेत्र में नाम कमा रही हैं।

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस और फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग की मालकिन नीता अंबानी लंदन में आयोजित द स्‍पोर्ट बिजनेस समिट में 'इंस्‍पायरिंग ए बिलियन ड्रीम्‍स: द इंडिया अपॉर्च्‍युनिटी' में बोल रही थीं। भारत में खेलों के बारे में बोलते हुए नीता अंबानी ने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद ने कहा था कि अपने शरीर को मजबूत बनाओ, खेल खेलो, फुटबॉल खेलो. आप फुटबॉल खेलकर और भगवतगीता पढ़कर खुद को भगवान के करीब पाएंगे. अब भारत खेल सहित कई क्षेत्रों में अपनी परंपरागत बुद्धिमत्‍ता को हासिल कर रहा है।

नीता अंबानी ने मोदी सरकार के खेलों को लेकर उठाए कदमों की भी तारीफ की. नीता अंबानी ने कहा, 'बिना मजबूत सरकारी मदद के कोई देश खेलों में बड़ी ताकत नहीं बन सकता. भारत में अभी हम भाग्‍यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ऐसा विजन है जिससे भारत खेलों में वैश्विक ताकत बन सकता है. पूरी दुनिया में योग को बढ़ावा देने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में खेलों से जुड़े दो बड़े अभियान शुरू किए हैं. डिजिटल क्रांति इन अभियानों की मदद कर रही है जिससे भारत में स्थिति बदल रही है।

Denmark Open: इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने वीजा के लिए सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

Women Boxing Championship: मंजू रानी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नीता अंबानी ने शिक्षा के साथ-साथ इसे भी बताया बच्चों का मूल अधिकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -