जल्द आने वाली Nissan की दमदार फीचर्स वाली कार, जानिए क्या है इसकी खासियत
जल्द आने वाली Nissan की दमदार फीचर्स वाली कार, जानिए क्या है इसकी खासियत
Share:

इंडियन मार्केट बाजार में निसान मोटर्स जल्द ही अपनी बड़े साइज की SUV एक्स ट्रेल को पेश करने वाली है. जिसकी कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. यह कार इंडिया में पेश होने के उपरांत इस सेगमेंट में अपनी तगड़ी पकड़ बना चुकी टोयोटा फॉर्च्यूनर से कड़ा मुकाबला करने वाली है. आज हम आपको इन दोनों कारों की तुलना करके बताने वाले हैं, कि कौन सी कार किस केस में बेहतरीन है. 

X Trail vs Fortuner: डाइमेंशन: एक्स ट्रेल के बारे में अभी कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन, मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस SUV की लंबाई 4680mm और चौड़ाई 2065 mm होने की संभावना है. जबकि जिसमे 205 mm का ग्राउंड क्लियरेंस भी दिया जा रहा है. इस कार का इंडियन  वर्जन ग्लोबल वर्जन से अलग होने वाला है.  वहीं अगर टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारें में बात कर रहे है तो इस कार की लंबाई 4795 mm, चौड़ाई 1855 mm और ऊंचाई 1835 mm है. साथ ही इसमें 2745 mm का व्हीलबेस भी दिया जा रहा है. 

X Trail vs Fortuner: इंजन: अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक निसान अभिनेत्री ट्रेल में कई इंजन विकल्प देखने को मिल जाएंगे हैं. इसमें टर्बो पेट्रोल, हाइब्रिड और नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन के ऑप्शन भी शामिल हैं.  वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक 2.8L का 4 सिलेंडर, 4 वॉल्व, DOHC, टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन भी दिए जा रहे है, जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से भरे हुए है. 

X Trail vs Fortuner: फीचर्स: जानकारी के अनुसार  निसान अपनी एक्स ट्रेल SUV में फीचर्स के तौर पर बेहतरीन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, डिजिटल MID, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, और 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को शामिल कर पाएंगे है. जबकि Toyota फॉर्च्यूनर में टैकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडोज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कई एयरबैग्स, एलॉय व्हील और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील सहित कई अन्य फीचर्स भी दिए जा रहे है.

बाजार में आई ऐश बार्टी की आत्मकथा 'My Dream Time’

यदि आपने नहीं माने ये नियम तो देना होगा भारी चलान

हर महीने बाजार में बढ़ रही इन कारों की मांग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -