हर महीने बाजार में बढ़ रही इन कारों की मांग
हर महीने बाजार में बढ़ रही इन कारों की मांग
Share:

अक्टूबर 2022 का माह त्योहारों से भरा रहा और इस बीच ऑटोमोबाइल मार्केट में खूब रौनक देखने के लिए मिल गई है. जिसके नतीजन बीते माह महीने वर्ष दर वर्ष बिक्री के आधार पर इस मार्केट में 29% से  अधिक की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल चुकी है.  बीते माह इंडिया  में कुल 3,36,298 यूनिट्स कारों की बिक्री की गई है. जबकि 2021 में इस बीच यह आंकड़ा  2,60,162 यूनिट्स कारों का था. अक्टूबर 2022 में मारूति सुजुकी की सबसे ज्यादा 41.73% की मार्केट भागेदारी रही. जिसके उपरांत हुंडई की 14.27%, टाटा मोटर्स की 13.45% और महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी रही. बीते माह सबसे अधिक बिकने शीर्ष 10 कारों में 7 मारूति की, 2 टाटा मोटर्स की और 1 हुंडई की कार भी बताई जा रही है.  

अक्टूबर 2022 में इन कारों की हुई सबसे  अधिक बिक्री 

1- Maruti Dzire- बीते माह 12,321 यूनिट कारों की सेल के साथ मारूति की डिजायर सेडान कार 6वें स्थान पर रही.

2- Hyundai Creta- अक्टूबर 2022 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों हुंडई की एकमात्र कार क्रेटा 11,880 यूनिट की बिक्री के साथ 7वें स्थान पर रही है.

3- Tata Punch- टाटा की यह माइक्रो SUV अक्टूबर 2022 में कुल 10,982 यूनिट की बिक्री के साथ 8वें स्थान पर रही.

4- Maruti Ertiga- 9 वें स्थान पर मारुती की अर्टिगा MPV कार ने कब्जा भी जमा चुकी है, जिसकी अक्टूबर 2022 में कुल 10,494 यूनिट कारों की बिक्री हुई.

5- Maruti Brezza- आखिर में अक्टूबर 2022 में सबसे अधिक  बिकने वाली शीर्ष 10 कारों में 9,941 यूनिट की बिक्री के साथ मारूति ब्रेजा 10 वें स्थान पर बनी हुई है.

भारत में जल्द दस्तक देगी ये शानदार 7 सीटर कार

महज 15 हजार में ये बाइक ला सकते है आप अपने घर

ये ही भारत की सबसे बेस्ट बाइक, फीचर्स भी जीत रहे लोगों का दिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -