NIKON ने एक साथ दी दोहरी खुशी, 2 मिररलेस कैमरे किए पेश
NIKON ने एक साथ दी दोहरी खुशी, 2 मिररलेस कैमरे किए पेश
Share:

शानदार कैमरों का निर्माण करने वाली कंपनी निकॉन ने Z सीरीज के दो नए कैमरे Z7 और Z6 को भारत में पेश कर दिया है. वहीं इनके साथ ही कंपनी द्वारा 3 नए NIKKOR Z (24-70एमएम f/4 S, वाइड एंगल प्राइम 35mm f/1.8 S और स्टैंडर्ड प्राइम 50mm f/1.8 S) लेंस भी पेश किए गए है. कंपनी ने अपने इन दोनों कैमरों में कई एेसे फीचर्स को जगह दी है जो इसे काफी खास बना रहे हैं. बता दें कि अगले हफ्ते इन दोनों कैमरे की बिक्री शुरू हो जाएगी. आइए जानते है इनके बारे में और भी बहुत कुछ...

'जान' सा प्यारा ये स्मार्टफोन आपकी 'जान' के लिए है बेहद खतरनाक, चौका देगी सच्चाई

कंपनी के दोनों ही कैमरे हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम और एक्सपीड 6 इमेज प्रोसेसिंग इंजन से लैस हैं. इसमें 36.9 लाख डॉट OLED पैनल के लिए इलेक्ट्रोनिक व्यू फाइंडर, पिक्चर कंट्रोल शार्पनेश पैरामीटर, इन-बॉडी इमेज स्टेबिलाइजेशन या वाइब्रेशन रिडक्शन समेत कई अहम फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे. जबकि ये कैमरे 24, 25 और 30 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ 4K विडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं. कंपनी ने अपने इस कैमरे में 45.7 मेगापिक्सल और 64-25,600 आईएसओ रेंज को शामिल किया है. इसकी कीमत 2,69,950 रुपए (सिर्फ बॉडी) है. 

नोकिया के इस फ़ोन को लेकर हुआ ख़ुलासा, अक्टूबर में लॉन्चिंग

अगर अाप इसे NIKKOR Z 24-70एमएम F/4 S लेंस और माउंट अडेप्टप FTZ किट के साथ खरीदते हैं तो आपको 3,26,950 रुपए इसके लिए चुकाने होंगे. जब्को कंपनी के 24.5 मेगापिक्सल और 100-51,200 आईएसओ रेंज वाले Z6 की कीमत 1,69,950 रुपए (सिर्फ बॉडी) बताई जा रही है और इसे 24-70एमएम F/4 S लेंस और माउंट अडैप्टपर FTZ किट के साथ खरीदते हैं तो 2,26,950 रुपए आपको भुगतान करना होगा. 

यह भी पढ़ें...

 

OPPO के इस फ़ोन पर मिल रहा है 6 हजार तक का कैशबैक, अभी उठाए फायदा

एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ शाओमी Redmi 6 Pro

करोड़ों इंस्टा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, कम्पनी ने जोड़ा यह नया फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -