राष्ट्रवाद पर बोले निखिल

बॉलीवुड की चर्चित फिल्मो में शुमार फिल्मे कट्टी बट्टी, कल हो न हो, हीरो व एयरलिफ्ट के साथ ही साथ और भी बहुत सी चर्चित फिल्मो के निर्देशक निखिल आडवाणी जिन्हें की नेशनल फिल्म अवार्ड में भी सम्मानित किया जा चूका है. अब एक बार फिर से वह अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में है.

खबरों के मुताबिक पता चला है कि, आजकल टेलीविजन के शो ‘पी.ओ.डब्ल्यू.: बंदी युद्ध के‘ में भारतीय सैनिकों के संघर्ष को दिखाया जा रहा है. इस मामले में फिल्मकार निखिल आडवाणी ने कहा कि हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी को इस प्रकार की ऐतिहासिक कहानियां दिखानी चाहिए.

साथ ही निर्देशक निखिल आडवाणी ने अपने बयान में आगे दोहराया की “राष्ट्रवाद आजकल ऐसे हो गया है जैसे दो रुपये के सिक्के पर सब टूट पड़ते हैं. लोग इस बात को जाहिर करते हैं कि मैं देशभक्त हूं, मुझे राष्ट्र पर गर्व है, लेकिन कोई नहीं जानता कि देशभक्ति क्या होती है.” 

 2017 मेरे लिए रोमांचक साबित होने वाला है....

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -