किडनी सही होने पर भी कर दिया ऑपरेशन, डॉक्टर निलंबित
किडनी सही होने पर भी कर दिया ऑपरेशन, डॉक्टर निलंबित
Share:

रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहाँ डॉक्टरों ने एक महिला की किडनी सही होने पर भी उसका ऑपरेशन कर दिया. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए महिला के गलत ऑपरेशन करने तथा इसे लेकर केस दर्ज नहीं करने की शिकायत मिलने के बाद आयोग ने अब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, रांची के जिला दंडाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजा है.

आयोग ने पत्र भेजकर 4 हफ्ते के अंदर-अंदर जवाब तलब किया है. आयोग ने यह पत्र 21 मई को भेजा है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 जुलाई को रिम्स के डॉक्टरों ने गुड़िया देवी नामक महिला का गलत ऑपरेशन कर दिया था, महिला की बायीं किडनी में स्टोन था, जबकि उसका ऑपरेशन दायीं किडनी का कर दिया गया था. एक शिकायतकर्ता ने आयोग को इसकी जानकारी देते हुए दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पीडि़त महिला को समुचित मुआवजा देने की मांग की थी.

मामला मीडिया में आने के बाद रिम्स प्रबंधन ने दोषी चिकित्सक डा. ए आलम को निलंबित कर दिया था, बाद में प्रबंधन ने निलंबन मुक्त कर दिया था. उस समय रिम्स प्रबंधन ने पीडि़त महिला का फिर से ऑपरेशन करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन प्रबंधन का कहना है कि वह फिर से इलाज कराने रिम्स नहीं आई. 

फर्जी जीएसटी नंबर से 37 करोड़ का घोटाला

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के साथ भोजपुरी रत्न जीतने वाले पहले अभिनेता बने रवि किशन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -