नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Share:

पब्लिक सेक्टर की मिनी-रत्न कंपनी नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने पानीपत, बथिंडा, मार्केटिंग डिविजन तथा नोएडा स्थित कॉर्पोरेट दफ्तर में एकाउंट्स असिस्टेंट के पोस्ट पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 23 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.06/2020) के मुताबिक, इच्छुक अभ्यर्थी एनएफएल के आधिकारिक पोर्टल, nationalfertilizers.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 23 दिसंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 22 जनवरी 2021
 
शैक्षणिक योग्यता: 
एनएफएल भर्ती 2021 के अंतर्गत एकाउंट्स असिस्टेंट के पोस्ट के लिए वे ही अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कॉर्मस में स्नातक डिग्री (बीकॉम) पास की हो। 

आयु सीमा:
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 30 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन:
अभ्यर्थी एनएफएल के पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात् कैरियर सेक्शन में जा सकते हैं तथा फिर सम्बन्धित भर्ती के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण हैं – साइनअप, रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं अपलोड डॉक्यूमेंट्स तथा फिर आवेदन शुल्क का भुगतान। तीनों चरणों को पूरा करके अभ्यर्थी अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन अप्लाई करने के वक़्त 300 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन जरिये से किया जा सकता है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी तथा एक्ससर्विसमेन श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।

चयन प्रक्रिया: 
अभ्यर्थियों का चयन एनएफएल द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा के जरिये किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाना है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट में कम से कम 50 फीसदी अंक लाने होंगे।

यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन: https://apply.registernow.in/NFL/ACC/

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 550 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

यहां प्रोजक्ट एसोसिएट और असिस्टेंट के पदों पर निकली वेकेंसी, 15 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

डाक विभाग में निकली 4269 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती, ऐसे होगा चयन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -