नए साल पर अपने ख़ास को भेजे ऐसे संदेश, जो देंगे एक ख़ास अहसास
नए साल पर अपने ख़ास को भेजे ऐसे संदेश, जो देंगे एक ख़ास अहसास
Share:

आप सभी इस बात से वाकिफ ही हैं कि नए साल का मौका सभी के लिए जश्न का होता है ऐसे में इस दिन की शुभकामनाएं देने के लिए सभी अपने ख़ास को संदेश भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने ख़ास को संदेश भेजना चाहते हैं तो आप ऐसे संदेश भेज सकते हैं. आइए बताते हैं आपको नए साल के ख़ास संदेश.

* आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं!
Happy New Year 2019
 

* पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर
Happy New Year 2019


* मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year 2019


* सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी 
सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आंगन
इन ही दुवाओं के साथ आपको
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy New Year 2019

 

* भूल जाओ बीता हुआ कल
दिल में बसा लो आने वाली पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
Happy New Year 2019
 

* आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से
Happy New Year 2019

 

* नया साल आया बनके उजाले
खुल जाएं आप की किस्मत के ताले
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले
Happy New Year 2019

 

* गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने ADVANCE में ये पैगाम भेजा है
Happy New Year 2019

 

* शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो हैं जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते
Happy New Year 2019

 

* इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाए रखना
Happy New Year 2019


हुवावे ने दिया नए साल का तोहफा, P Smart (2019) दमदार खूबियों के साथ लॉन्च

इस चर्चित फिल्म में अनुपम खैर के अलावा इस अभिनेता का रोल भी है चर्चा में

अगर आज भी नहीं भरा आयकर तो एक जनवरी से आपको लगेगी दोगुनी पेनल्टी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -