भारत में 6400 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बना रहा जनरल मोटर्स
भारत में 6400 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बना रहा जनरल मोटर्स
Share:

कार बाजार जगत से खबर आ रही है की जल्द ही अमेरिका की मशहूर कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स भारत में एक बड़े निवेश की और विचार कर रही है. कंपनी प्रमुख का कहना है की हम भारत में करीब एक अरब डालर यानी कि 6400 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बना रहे है. इस दौरान जनरल मोटर्स कंपनी की सीईओ मैरी बारा ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि हमने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर मुलाकात की है और हमारी कंपनी भारत में 6400 करोड़ रूपये के निवेश की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि इसी साल जनरल मोटर्स ने भारत से निर्यात कई गुना बढाने की घोषणा की थी। कंपनी अगले दो साल में 30 देशों में अपने वाहन बेचने की सोच रही है। कंपनी ने 2016 में 40,000 वाहनों के निर्यात का लक्ष्य रखा है। 

जनरल मोटर्स भारत में करीब 1996 से है व उसकी योजना है की भविष्य में हम टालेगांव, महाराष्ट्र स्थित कारखाने में अपने वाहन बनाएंगे तथा साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है की वह गुजरात के हलोल में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र को बंद करेगी. कंपनी ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा है की हमने भारत में अपने परिचालन को और अधिक सुगठित करने के तहत यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही जनरल मोटर्स कंपनी का कहना है की हम अगले पांच साल में शेवरले श्रेणी में दस नये मॉडल पेश करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -