MP रहा किसान आत्महत्या के मामले में तीसरे स्थान पर
MP रहा किसान आत्महत्या के मामले में तीसरे स्थान पर
Share:

नई दिल्ली. खबर के अनुसार "एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया 2014" की रिपोर्ट के मुताबिक किसान आत्महत्या के मामले में मध्य प्रदेश देश में तीसरे नंबर पर रहा। मध्यप्रदेश मे साल 2014 में प्रदेश में 826 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें 241 (29.2 फीसद) महिलाएं हैं। इस तरह महिला किसान आत्महत्या के मामले में प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा शुक्रवार शाम जारी "एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया 2014" रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में देश भर में कुल 5,650 किसानों ने आत्महत्या की। इनमें 5,178 पुरुष और 472 महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 2,568 (45.5 फीसद) किसानों ने आत्महत्या की। इसके बाद तेलंगाना में 898 (15.9 फीसद) तथा मध्य प्रदेश में 826 (14.6 फीसद) किसानों ने आत्महत्या की। आत्महत्या करने वाले किसानों में 65.75 फीसद की उम्र 30 से 60 वर्ष के बीच थी। महिला किसानों की आत्महत्या की घटनाएं सबसे ज्यादा 31.1 फीसद तेलंगाना में हुई जबकि मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 29.2 फीसद तथा महाराष्ट्र में 14.1 फीसद रहा।

इन आत्महत्या के प्रमुख कारण है यह है. जिनमे आर्थिक तंगी या कर्ज- 20.6 फीसद, पारिवारिक कलह- 20.1 फीसद, फसल खराब- 16.8 फीसद, बीमारी- 13.2 फीसद तथा हर घंटे में 15 आत्महत्या होना शामिल है. तथा यह आकड़ा 2013 के मुकाबले कम रहा क्योँकि साल 2013 में कुल 1,34,799 लोगों ने आत्महत्या की थी, जो आंकड़ा 2014 में घटकर 1,31,666 पर आ गया। भोपाल में आत्महत्या की घटनाओं में 177 फीसद की वृद्धि हुई जो 2013 में 384 से बढ़कर 2014 में 1064 तक पहुंच गई। 

जबकि कानपुर में 78.7 फीसद कमी दर्ज की गई। वहां 2013 में 648 आत्महत्या की घटनाएं हुई थीं, जो वर्ष 2014 में 138 पर आ गईं। तथा इस पर सभी प्रदेश सरकारों को इस और ध्यान देकर इसको रोकने के लिए उचित दिशा निर्देश देने चाहिए ताकि ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -