न्यूयाॅर्क : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक ने अपने लीडर का नया आॅडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में कहा गया है कि विद्रोही आतंकी अमेरिका और अन्य सहयोगियों का इराक और सीरिया की जमीन पर मुकाबला करें। अबू बक्र अल बगदादी के समर्थकों को लड़ाई के मैदान में हारने के बाद भी जुटे रहने को कहा गया है। बगदादी ने अपने आॅडियो संदेश में कहा है कि अमेरिका आतंकवादियों से नहीं लड़ेगा। क्योंकि अमेरिका के जेहन में मुजाहिदीन को लेकर डर बना हुआ है।
बगदादी द्वारा इस तरह का संदेश दिया गया। आतंकियों से युद्ध में जुटे रहने को कहा गया है। हालांकि इस आॅडियो टैप के पहले इस बात की जानकारी भी आती रही है कि बगदादी मारा जा चुका है। या फिर हवाई हमलों में गंभीर रूप से घायल हो गया है।
यह संदेश ऐसे समय आया है जब आईएस को हार मिली है और उसके विद्रोही आतंकी पस्त हो रहे हैं। बगदादी द्वारा कहा गया कि इस्लामिक स्टेट के सैनिकों को धैर्य रखना होगा। बगदादी ने आतंकियों से कहा कि वे सही रास्ते पर हैं वे धैर्य जरूर रखें।