पीएम मोदी को तोहफे में खास जीप देंगे नेतन्याहू
पीएम मोदी को तोहफे में खास जीप देंगे नेतन्याहू
Share:

यरुशलम: इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रही अपनी भारत यात्रा के दौरान दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा देंगे। पिछले साल जुलाई में अपनी इस्राइल यात्रा के दौरान मोदी ने नेतन्याहू के साथ इस ‘बुग्गी’ जीप में बैठकर भूमध्य सागर के तट की सैर की थी। उन्होंने खारे पानी को पीने लायक बनाने का नमूना भी देखा था। सूत्रों ने कहा कि नेतन्याहू अब यही जीप मोदी को तोहफे में देने जा रहे हैं। नेतन्याहू खारे पानी को पीने लायक शुद्ध बनाने वाले गल-मोबाइल जीप तोहफे में देंगे। नेतन्याहू अपने चार दिवसीय भारतीय दौरे की तैयारियों में जुटे हैं।

वहीं सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जीप वास्तव में भारत के लिए रवाना भी हो चुकी है। इस्राइली प्रधानमंत्री द्वारा मोदी को तोहफे में दिए जाने के लिए समय पर पहुंच जाएगी। बताया जा रहा है कि जीप की कीमत करीब 3.9 लाख शेकेल्स यानी करीब 70 लाख रुपये है। नेतन्याहू का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत ने हाल ही में इजरायल के साथ 50 करोड़ डॉलर की राफेल डील कैंसल कर दी है। माना जा रहा है कि नेतन्याहू भारत के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे। नेतन्याहू के साथ राफेल के सीईओ के भी भारत आने की संभावना है। 

बिल क्लिंटन के घर लगी भीषण आग

6 जनवरी को होगा 'वर्ल्ड बुक फेयर' का आगाज

पाक की नई चाल, जाधव का एक और झूठा विडियो जारी किया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -