आज होगा नेपाल PM का चुनाव, प्रचंड का प्रधानमंत्री बनना तय
आज होगा नेपाल PM का चुनाव, प्रचंड का प्रधानमंत्री बनना तय
Share:

नई दिल्ली : आज नेपाल के नए प्रधानमंत्री का इलेक्शन होने जा रहा. इस चुनाव में माओवादी सुप्रीमो प्रचंड का भारी बहुमत से जीतना लगभग तय है. मंगलवार को हुए नामांकन दाखिल में सिर्फ प्रचंड ने ही उम्मीदवारी पेश की है. लेकिन पीएम पद हासिल करने के लिए प्रचंड को संसद में बुधवार को होने जा रहे मतदान प्रक्रिया में अपना बहुमत साबित करना होगा. मतदान बुधवार को करीब 11 बजे से प्रारम्भ होगा.

84 सीटों के साथ नेपाल के संसद में तीसरे नंबर की पार्टी माओवादी के अध्यक्ष प्रचंड को सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के 207 सांसदों का समर्थन हासिल है. इसके अलावा मधेशी दलों के 56, राजतंत्र समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के 35 सहित तक़रीबन 400 सांसदों का समर्थन मिलना तय है.

केपी ओली की सरकार में मुख्य साझेदार रहे माओवादी ने हाल ही में समर्थन वापस लेकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. अपने खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से ठीक पहले ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. माओवादी के समर्थन से चल रही ओली सरकार 9 महीने ही टिक पाई. प्रचंड भी अपने पहले कार्यकाल में 9 महीने ही सरकार टिका पाए थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -