महज 18 वर्षीय उत्तराखंड की बेटी ने पुरुष पहलवान को दी पटखनी
महज 18 वर्षीय उत्तराखंड की बेटी ने पुरुष पहलवान को दी पटखनी
Share:

बरेली : उत्तरप्रदेश के बरेली में लोग उस समय अपने दांतो तले उंगली चबाने पर मजबूर हो गए जब उत्तराखंड की एक बेटी ने लखनऊ के नवाब को भरे दंगल में पटखनी दे डाली. दशहरे के मौके पर हुई इस प्रतिस्पर्धा में नेहा तोमर नाम की इस पहलवान ने बाकायदा लंगर फेरकर खुलेआम चुनोती दी थी. नेहा ने न सिर्फ पुरुष पहलवान को मात दी बल्कि 51 सौ रुपए का नगद पुरुष्कार भी जीता.

नेहा का सपना है कि वह भारत की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा ले और देश का नाम रौशन करे. बता दे कि बरेली में हुए इस दंगल में 18 वर्षीय ने लंगर फेरकर सभी को उससे मुकाबला करने कि खुली चुनोती दी थी जिसे लखनऊ के 22 वर्षीय एक पहलवान ने स्वीकार की. पुरुष पहलवान कुछ ही देर नेहा का सामना कर पाया और उसे नेहा ने पटखनी दे दी.

ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रौशन करने का सपना देखने वाली नेहा ने अभी तक कई मुकाबले जीते है और वह हर जगह अपना नाम रोशन कर चुकी है. 18 वर्षीय नेहा के जज्बे ने यह साबित कर दिया कि अगर हौंसले बुलंद हो तो फिर कुछ भी संभव है. नेहा जापान कि एक कुश्ती प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले चुकी है और वहां उन्होंने रजत पदक जीता था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -