नहीं आएंगे नवाज शरीफ के भाई दरगाह डिप्लोमेसी के लिए
नहीं आएंगे नवाज शरीफ के भाई दरगाह डिप्लोमेसी के लिए
Share:

इस्लामाबाद : दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह में उर्स के मौके पर कुछ पाकिस्तानी मेहमानों को न्योता भेजा गया था, जिसमें पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ का भी नाम था। अब कहा जा रहा है कि शरीफ की दिल्ली यात्रा रद्द हो सकती है। शाहबाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री है औऱ उनकी इस यात्रा को दरगाह डिप्लोमेसी की तरह देखा जा रहा था।

इससे पहले उन्होने दरगाह आने के लिए हामी भरी थी। शाहबाज के आने से देश में धार्मिक पर्यटन के बढ़ने की उम्मीद मानी जा रही थी। दरगाह के मुख्य खादिम ताहिर निजामी के मुताबिक पहले शाहबाज प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक थी, पर अब लगता है कि वह नहीं आ रहे हैं।

मोदी क्रिसमस के मौके पर लाहौर में रुके थे और शाहबाज ने उनसे मुलाकात की थी। तब दोनों पक्षों को लग रहा था कि मोदी-शाहबाज की मुलाकात को भारत-पाक के बीच बातचीत के तौर पर आगे बढ़ाया जा सकता है। दरअसल पठानकोट में हुए आतंकी हमले ने दोनों देशों के बीच के समीकरण बदल दिए है। पाक चाहता है दोनों देशों की बातचीत से पहले सचिव स्तर की वार्ता हो।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -