नवरात्र के तीसरे दिन इस तरह करें मां कुष्मांडा का पूजन
नवरात्र के तीसरे दिन इस तरह करें मां कुष्मांडा का पूजन
Share:

नवरात्रि के चौथे दिन ब्रह्मांड का निर्माण करने वाली "मां कुष्मांडा" का पूजन किया जाता है, तो आइए आज जानते हैं कैसे किया जाता है उनका पूजन.


क्या है मां कुष्मांडा की पूजा विधि - माँ के पूजन के लिए हरे वस्त्र धारण करना चाहिए और पूजा के दौरान मां को हरी इलायची, सौंफ या कुम्हड़ा अर्पित करें. इसी के साथ उनके मुख्य मंत्र "ॐ कुष्मांडा देव्यै नमः" का 108 बार जाप करना चाहिए. अब इसके बाद चाहें तो सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें. 


बुध को मजबूत करने के लिए कैसे करें मां कुष्मांडा की पूजा - मां कुष्मांडा को उतनी हरी इलायची अर्पित करें, जितनी आपकी उम्र है.  वहीं हर इलायची अर्पित करने के साथ "ॐ बुं बुधाय नमः" कहें और सारी इलायचियों को एकत्र करके हरे कपड़े में बांधकर रख लें. इसके बाद इन्हें अपने पास अगली नवरात्रि तक सुरक्षित रखें.  

मां कुष्मांडा का मंत्र: मां कुष्मांडा की उपासना इस मंत्र के उच्चारण से की जाती है-

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥

मां कुष्मांडा के प्रसाद- आपको बता दें कि मां को आज के दिन मालपुए का भोग लगाएं. इसी के साथ अंत में उसको किसी निर्धन को दान कर दें. कहते हैं इससे बुद्धि का विकास होता है.

धन लाभ के लिए क्या करें- नवरात्रि में मां को पान के पत्ते पर रखकर गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित करें क्योंकि ऐसा करने से फंसा हुआ या रुका हुआ धन प्राप्त होगा. 

नवरात्र के तीसरे दिन जानिए राहुकाल और शुभ मुहूर्त

नवरात्री में महत्वपूर्ण है महिलाओ का 16 श्रृंगार, जाने

नवरात्री में गर्भवती महिलाए इन टिप्स के साथ रख सकती है फ़ास्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -