नवरात्र से पहले जरूर पढ़िए माँ दुर्गा की उत्पत्ति की कथा
नवरात्र से पहले जरूर पढ़िए माँ दुर्गा की उत्पत्ति की कथा
Share:

इस साल नवरात्रि का पर्व 29 सितंबर 2019 से आरंभ होने जा रहे हैं. ऐसे में नवरात्रि के पर्व पर माँ दुर्गा का पूजन किया जाता है जो बहुत धूम धाम के साथ होता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं माँ दुर्गा की उत्पत्ति की कथा. आइए जानते हैं.

माँ दुर्गा की उत्पत्ति की कथा - मां दुर्गा की उत्पत्ति की कथा के अनुसार असुरों के अत्याचार से तंग आकर देवताओं ने जब ब्रह्माजी से सुना कि दैत्यराज को यह वर प्राप्त है कि उसकी मृत्यु किसी कुंवारी कन्या के हाथ से होगी, तो सब देवताओं ने अपने सम्मिलित तेज से देवी के इन रूपों को प्रकट किया. विभिन्न देवताओं की देह से निकले हुए इस तेज से ही देवी के विभिन्न अंग बने. भगवान शंकर के तेज से देवी का मुख प्रकट हुआ, यमराज के तेज से मस्तक के केश, विष्णु के तेज से भुजाएं, चंद्रमा के तेज से स्तन, इंद्र के तेज से कमर, वरुण के तेज से जंघा, पृथ्वी के तेज से नितंब, ब्रह्मा के तेज से चरण, सूर्य के तेज से दोनों पौरों की ऊंगलियां, प्रजापति के तेज से सारे दांत, अग्नि के तेज से दोनों नेत्र, संध्या के तेज से भौंहें, वायु के तेज से कान तथा अन्य देवताओं के तेज से देवी के भिन्न-भिन्न अंग बने हैं.

फिर शिवजी ने उस महाशक्ति को अपना त्रिशूल दिया, लक्ष्मीजी ने कमल का फूल, विष्णु ने चक्र, अग्नि ने शक्ति व बाणों से भरे तरकश, प्रजापति ने स्फटिक मणियों की माला, वरुण ने दिव्य शंख, हनुमानजी ने गदा, शेषनागजी ने मणियों से सुशोभित नाग, इंद्र ने वज्र, भगवान राम ने धनुष, वरुण देव ने पाश व तीर, ब्रह्माजी ने चारों वेद तथा हिमालय पर्वत ने सवारी के लिए सिंह प्रदान किया. इसके अलावा समुद्र ने बहुत उज्जवल हार, कभी न फटने वाले दिव्य वस्त्र, चूड़ामणि, दो कुंडल, हाथों के कंगन, पैरों के नूपुर तथा अंगुठियां भेंट कीं. इन सब वस्तुओं को देवी ने अपनी अठारह भुजाओं में धारण किया. मां दुर्गा इस सृष्टि की आद्य शक्ति हैं यानी आदि शक्ति हैं. पितामह ब्रह्माजी, भगवान विष्णु और भगवान शंकरजी उन्हीं की शक्ति से सृष्टि की उत्पत्ति, पालन-पोषण और संहार करते हैं. अन्य देवता भी उन्हीं की शक्ति से शक्तिमान होकर सारे कार्य करते हैं.

इस दिन गोकुलधाम में धमाकेदार एंट्री लेंगी दयाबेन, ऐसा है प्लान

इस नवरात्रि बाजार में आईपीओ ला सकती है आईआरसीटीसी

यहाँ जानिए नवदुर्गा से लेकर चौंसठ योगिनियों के नाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -