इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने कहा ऑस्ट्रेलियाई दोगले
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने कहा ऑस्ट्रेलियाई दोगले
Share:

दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंद से छेड़छाड़ की पूर्व नियोजित योजना को देखते हुए यह मामला क्रिकेट में धोखाधड़ी के पिछले मामलों से अलग करता है और उनका मानना है कि कप्तान स्टीव स्मिथ को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.         

स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अपने साथियों के साथ गेंद से छेड़छाड़ करने की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी जिससे आईसीसी ने उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लगाया है.उम्मीद है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया इसके लिए स्मिथ को कड़ी सजा दे सकता है. हुसैन ने ब्रिटेन के ‘डेली मेल’ अखबार में अपने कालम में लिखा, ‘‘गेंद से छेड़छाड़ हमेशा खेल का हिस्सा रही है इसलिये हमें सतर्क रहना चाहिए कि इसे ज्यादा पवित्र नहीं समझे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरा मानना है कि अन्य मामलों को देखते हुए केपटाउन में आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों का बर्ताव का मामला अलग तरह का था क्योंकि इसमें पूर्व नियोजित योजना बनायी गई थी ’’

हुसैन ने कहा, ‘‘स्टीव स्मिथ और उनकी टीम के खिलाडिय़ों ने टेस्ट के तीसरे दिन लंच पर बैठकर योजना बनाई और फिर फैसला किया कि टीम का सबसे युवा खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट इस गलत काम को करने की जिम्मेदारी उठायेगा. उन्होंने आस्ट्रेलिया के दोगले स्तर की भी निंदा की, जिसके लिए उन्होंने बल्लेबाज डेविड वार्नर की हालिया छींटाकशी का जिक्र किया. हुसैन ने कहा, ‘‘हाल में एशेज के दौरान उसने (वार्नर) कथित तौर पर इंग्लैंड के खिलाडिय़ों पर काफी निजी टिप्पणियां की और जब कोई उस पर टिप्पणी करता है तो वह इसका रोना रोने लगता है.’’ 

शमी की सड़क दुर्घटना से खुलेगी सुलह की हसीन राह !

आईएसएसएफ विश्वकप में आदर्श व अनमोल ने जीते पदक

धोनी देंगे प्रशिक्षण तो भारत फिर जीतेगा विश्व कप : सहवाग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -