कमलनाथ पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, कहा- 'एक भी कांग्रेसी घर से नहीं निकल रहा है'

कमलनाथ पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, कहा- 'एक भी कांग्रेसी घर से नहीं निकल रहा है'
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा है कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहले वैक्सीन के रूप में संजीवनी दी। अब पूरे देश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश देकर उन्होंने ऑक्सीजन के रूप में प्राणवायु दी है।' अपने बयान में उन्होंने कहा, 'अगले 15 दिन में पूरे देश में आक्सीजन की समस्या का निदान हो जाएगा।' इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने यह भी बताया कि, 'एक मई से होने वाली वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन वर्कर को प्राथमिकता दी जाएगी। आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। अब विपक्षियों को समझ में आया होगा जो कि मोदी जी की विदेश यात्राओं पर आलोचना करते थे। मोदी जी की वैश्विक नीति और विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज सारा संसार हमारे साथ खड़ा है। मुंह चलाना अलग बात है और काम करना अलग बात है।'

इसके अलवा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माफी मांगने वाले ट्वीट को लेकर कहा कि ''जब 84 का दंगा हुआ था तो राजीव जी ने माफी मांगी थी क्या? जब गोल्डन टेम्पल में निर्दोष लोगों को मारा तब इंदिरा गांधी ने माफी मांगी थी क्या? और कोरोना में टॉप पर चल रहे कांग्रेस शासित राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने माफी मांगी है क्या?'' जी दरअसल कमलनाथ ने प्रदेश में कोरोना के बिगडते हुए हालात के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे जनता से माफी मांगने को कहा था।

इसी बात के जवाब में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'दो लाख का कर्जा माफ नहीं हुआ तो कमलनाथ ने माफी मांगी क्या ? ऐसे व्यक्ति हमसे बोल रहे हैं माफी मांगो।' आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'कोरोना संकट में एक भी कांग्रेसी घर से नहीं निकल रहा है। अपने आप को उद्योगपति कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री का ऐसा कोई मित्र नहीं है क्या जो इस समय मदद कर सके और ऑक्सीजन देकर समस्या को दूर करें। विपक्ष का काम ट्वीट करके सिर्फ आलोचना करना है।'

MP: शादी में सिर्फ़ 10 लोगों को बुलाने वाले जोड़ों को डिनर देंगे SP

हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर तेलंगाना हाईकोर्ट का अहम फैसला, जुलूस के आयोजन को दी मंजूरी

कोरोना की रफ़्तार रोकने के लिए लगाई जाए 14 दिनों की लोकलाइज्ड पाबंदियां, गृह मंत्रालय की सलाह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -