वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बातों में जिनका जिक्र बार-बार करते हुए कभी नहीं थकते है, वो है उनकी मां हीराबेन। रविवार को नारी जागरण पत्रिका ने पीएम की मां को नारी जागरण सम्मान-2016 से नवाजा। पीएम के बड़े भाई सोमभाई दामोदर दास मोदी अपनी मां की ओर से पुरस्कार ग्रहण करने पहुंचे थे।
नारी जागरण पत्रिका की संपादक मीना चौबे और अन्य सदस्य अशोक चौरसिया ने पुरस्कार सोमभाई को दिया। इस मौके पर पीएम के बड़े भाई ने कहा कि उन्हें इस बात के लिए खेद है कि उनकी मां यह पुरस्कार लेने स्वंय नहीं आ सकी। बता दें कि उनकी मां की उम्र 96 वर्ष है और वो अब यात्रा करने में असमर्थ है।
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार देश की सभी माताओं और नारी सुरक्षा को समर्पित है। सोम मोदी ने कहा कि उन्होंने वाराणसी का दौरा 2014 में किया था। औऱ इसके बाद अब आए है। इस बार उन्हें वाराणसी में काफी परिवर्तन दिख रहा है। बता दें कि वाराणसी नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।