जब चीन-नेपाल की बैठक में अचानक शामिल हुए PM मोदी
जब चीन-नेपाल की बैठक में अचानक शामिल हुए PM मोदी
Share:

पणजी : ब्रिक्स सम्मेलन से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. यदि नेपाली मीडिया की खबरों पर यकीन करें तो नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी वहां पहुंचे और दोनों से कुछ देर तक बातचीत की.

इस बारे में सूत्रों का यह कहना है कि शनिवार रात को हुई यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली लेकिन यह कोई औपचारिक त्रिपक्षीय बैठक नहीं थी. प्रधानमंत्री मोदी दहल और शी से तब मिले जब ये दोनों होटल ताज एक्ज़ोटिका के लाउंज में थे. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

नेपाली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दहल ने मोदी और शी से मुखातिब होते हुए यह कहा कि नेपाल इस क्षेत्र की दो बड़ी ताक़तों के बीच में है और दोनों से साथ और सहयोग के बिना नेपाल को तरक्की और खुशहाली नहीं मिल सकती. गौरतलब है कि नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय मुलाक़ात बहुत पहले ही तय हो चुका थी और इसका ऐलान भी किया जा चुका था, लेकिन इसमें भारत के प्रधानमंत्री किसी भी रूप में हिस्सा लेंगे इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

नेपाल सीमा पर चौकस हुए एसएसबी जवान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -