PM मोदी ने दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
PM मोदी ने दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
Share:

नई दिल्ली : भारत के अधिकांश हिस्सों में रविवार को दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामना संदेश दिया है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से अपना शुभकामना संदेश दिया. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देशवासियों को दुर्गा अष्टमी पर ट्विटर पर शुभकामना संदेश दिया.

गौरतलब है कि दुर्गा अष्टमी पर कई भक्त रोली, कुमकुम, फूल, अक्षत, धूप और दीप से मां की उपासना करते हैं. वहीँ मां दुर्गा को हलवा, पूरी और काले चने का भोग लगाया जाता हैं. कुछ लोग प्रसाद के रूप में कद्दू की सब्जी भी बनाते हैं.

इसके अलावा अष्टमी के दिन कंजक यानी अन्नपूर्णा पूजा के दिन तीन वर्ष से लेकर नौ वर्ष की नौ कुमारी कन्याओं और एक कुमार को विधिवत घर में बुलाकर और उनके पांव धोकर पूजा-अर्चना कर वस्त्र आभूषण, फल पकवान और अन्न आदि देने की परम्परा का निर्वाह किया जाता है. इन कन्याओं को साक्षात् माता का स्वरूप माना जाता है.

दुर्गा पूजा में नजर आई काजोल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -