वाराणसी: मंदिर में मोदी-योगी
वाराणसी: मंदिर में मोदी-योगी
Share:

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहा विभिन्न्न योजनाओं का लोकार्पण किया, वही उन्होंने वाराणसी के प्रमुख मंदिरो में दर्शन भी किये तथा पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. पीएम मोदी ने पहले तुलसी मानस मंदिर पहुंचकर दर्शन किये साथ ही रामायण पर डाक टिकट भी जारी किया. इसके बाद तुलसी मानस मंदिर से पैदल ही दुर्गा मंदिर पहुंचे. जहा पर वे मां दुर्गा की आरती में शामिल हुए साथ ही दुर्गा कुंड मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की. 


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिव की नगरी काशी में एक हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. जिसमे वर्ल्ड लेवल के ट्रेड सुविधा सेंटर से लेकर गंगा नदी पर पुल और जल एंबुलेंस की सौगात शामिल है. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां लोगो के सामने रखी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पहले की सरकार को विकास से नफरत थी. पहले सरकारी तिजोरी चुनाव जितने के काम आती थी, किन्तु अब सरकारी तिजोरी विकास के काम में खर्च हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है. जहा पर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ कार्य योजनाओं का शिलान्यास करने का कार्यक्रम है. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लांच किये है. हम जिसका शिलान्यास करते है उसका उद्घाटन भी हम ही करते है. इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर भी हमला बोला जिसमे उन्होंने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ कागजों पर ही काम करती थी. किन्तु आज हम जो कर रहे है वह दुनिया देख रही है. और दुनिया भी भारत की तरफ आकर्षित हो रही है. 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूर्व और पश्चिमी भारत को आगे बढ़ाना है. कोई भी गरीबी को विरासत में नहीं देना चाहता है. यदि गरीब सामर्थ्यवान बन जाये तो वह कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव में खड़ा हुआ था तो मुझे जितना प्यार काशी की जनता ने दिया था उतना ही वडोदरा के लोगो ने भी दिया था, किन्तु मैंने वड़ोदरा सीट को छोड़कर वाराणसी की सेवा की. वाराणसी से वडोदरा जाने वाली महामना एक्सप्रेस की शुरुआत करने के साथ ही उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. संबोधन के दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो की भी सराहना की. 

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

जिसका शिलान्यास करते है उसका उद्घाटन भी हम ही करते है - PM मोदी

CM ने की PM की अगवानी

मोदी आज होंगे काशी विश्वनाथ की शरण में

घर - घर में फैलेगा सुभाग्य योजना से उजियारा

मोदी के संघर्ष की कहानी है 'हूँ नरेंद्र मोदी बनवा मांग छू'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -