जिसका शिलान्यास करते है उसका उद्घाटन भी हम ही करते है - PM मोदी
जिसका शिलान्यास करते है उसका उद्घाटन भी हम ही करते है - PM मोदी
Share:

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिव की नगरी काशी में एक हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. जिसमे वर्ल्ड लेवल के ट्रेड सुविधा सेंटर से लेकर गंगा नदी पर पुल और जल एंबुलेंस की सौगात शामिल है. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां लोगो के सामने रखी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पहले की सरकार को विकास से नफरत थी. पहले सरकारी तिजोरी चुनाव जितने के काम आती थी, किन्तु अब सरकारी तिजोरी विकास के काम में खर्च हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है. जहा पर 17 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ पांच कार्य योजनाओं का शिलान्यास करने का कार्यक्रम है.  

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लांच किये है. हम जिसका शिलान्यास करते है उसका उद्घाटन भी हम ही करते है. इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर भी हमला बोला जिसमे उन्होंने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ कागजों पर ही काम करती थी. किन्तु आज हम जो कर रहे है वह दुनिया देख रही है. और दुनिया भी भारत की तरफ आकर्षित हो रही है. 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूर्व और पश्चिमी भारत को आगे बढ़ाना है. कोई भी गरीबी को विरासत में नहीं देना चाहता है. यदि गरीब सामर्थ्यवान बन जाये तो वह कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव में खड़ा हुआ था तो मुझे जितना प्यार काशी की जनता ने दिया था उतना ही वडोदरा के लोगो ने भी दिया था, किन्तु मैंने वड़ोदरा सीट को छोड़कर वाराणसी की सेवा की. वाराणसी से वडोदरा जाने वाली महामना एक्सप्रेस की शुरुआत करने के साथ ही उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. संबोधन के दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो की भी सराहना की. 

इन 17 योजनाओं का लोकार्पण : 
-सामनेघाट गंगा पुल 
-बलुआघाट गंगा पुल 
-ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फेज-2 
-कज्जाकपुरा उपकेंद्र 
-गरथौली उपकेंद्र 
-उत्कर्ष बैंक मुख्यालय 
-मालवीय एथिक्स सेंटर, बीएचयू 
-पहडिय़ा एसटीपी 
-दुर्गाकुंड सुंदरीकरण 
-लक्ष्मीकुंड सुदरीकरण 
-सारंगनाथ तालाब का सुंदरीकरण 
-आराजी लाइन सीएचसी में 30 बेड का जच्चा-बच्चा केंद्र 
-चोलापुर थाने में 80 लोगों का बैरक 
-बुद्धा थीम पार्क, सारनाथ 
-गुरुधाम मंदिर का विकास कार्य 
-मारकंडेय धाम कैथी का सुंदरीकरण 
-कैथी में गंगा घाट का विकास

इन पांच का शिलान्यास : 
-नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गृह जल संयोजन का कार्य 
-नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सीवर संयोजन 
-सात पार्कों का सुंदरीकरण 
-बाबा दरबार में अन्न क्षेत्र 
-गंगा किनारे रमना एसटीपी 
-चिकित्सा सेवा में तीन : बीएचयू में 100 बेड का मदर चाइल्ड हेल्थ विंग, डीडीयू कैंपस में 50 बेड का महिला चिकित्सालय, मंडलीय के साथ ही डीडीयू व रामनगर अस्पताल का उच्चीकरण.

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

मोदी के संघर्ष की कहानी है 'हूँ नरेंद्र मोदी बनवा मांग छू'

प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बॉलीवुड से भी मिली शुभकामनाएं

जन, गण और मन के नायक "मोदी "

बहादुरशाह ज़फर की मज़ार पर श्रद्धासुमन अर्पित कर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली हुए रवाना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -