फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया के फंड हुए बंद, निवेशकों का इतना पैसा फंसा
फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया के फंड हुए बंद, निवेशकों का इतना पैसा फंसा
Share:

भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट का असर अब म्युचुअल फंड बाजार पर भी तेजी से गहराने लगा है. म्युचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया के ग्राहकों पर बड़ी गाज गिरी है. कंपनी ने अपने छह डेट फंड बंद कर दिये हैं. अर्थात अब ग्राहक इन फंडों में कोई लेन-देन नहीं कर सकते हैं. ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया द्वारा छह डेट फंडों को बंद करने से निवेशकों के लगभग 30,800 करोड़ रुपये (4.1 अरब डॉलर) कंपनी के पास अटक गए हैं. कोरोना वायरस संकट के बीच कंपनी के ग्राहकों के लिए यह एक बड़ी मार है.

Indigo : कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, नहीं कटेगी अप्रैल माह की सैलरी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया ने कोविड-19 के प्रकोप के चलते हुए नुकसान के कारण फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन इनकम ऑपरच्यूनिटी फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन क्रेटिड रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन डायनामिक एक्यूरियल फंड को बंद कर दिया है.

अर्थव्यवस्था को मिली एक और चोट, घरों की बिक्री में आई भारी गिरावट

इस मामले को लेकर कंपनी का कहना है कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के चलते निवेशकों ने तेजी से निकासी की, जिससे कंपनी के पास नकदी का संकट आ गया. कंपनी का कहना है कि रिडंप्शन के दबाव के कारण इन सभी फंडों की सिक्युरिटीज बेची जाएगी. वही, यह पहला मामला है, जब किसी फंड हाउस ने कोरोना वायरस संबंधी परिस्थिति के चलते अपनी स्कीमों को बंद किया है.  फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड ने गुरुवार को देर रात एक बयान में कहा, 'कोविड-19 संकट और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन के चलते कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट के कुछ सेगमेंट में लिक्विडिटी में लगातार और नाटकीय गिरावट आई है. इसी समय म्युचुअल फंड और खास तौर से फिक्स्ड इनकम सेगमेंट में लगातार और भारी मात्रा में रिडंप्शन देखने को मिला है.'

एक कॉल और खाली हो जाएगा आपका अकाउंट ! SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए जारी किया अलर्ट

अक्षय तृतीया के मौके पर चमका सोना, जानें कितना बढ़ा दाम

शेयर बाजार में बिकवाली हावी, 500 अंक लुढ़का सेंसेक्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -