शराब परोसने से मना करने पर मुस्लिम एयर होस्टेस को निलंबित किया
शराब परोसने से मना करने पर मुस्लिम एयर होस्टेस को निलंबित किया
Share:

मोंटगोमरी. विदेश जगत से खबर आ रही है की एक एयर होस्टेस को शराब परोसने से मना करने पर उसे नौकरी से गलत तरीके से निलंबित कर दिया गया है. तथा निलंबित महिला जिसका नाम चेरी स्टेनली है वह एक्सप्रेस जेट एयरलाइन में एयर होस्टेस के पद पर थी. चेरी डेट्रायट की रहने वाली है व उसने इसके विरुद्ध समान रोजगार श्रम आयोग में भेदभाव की एक शिकायत दर्ज कराई है. तथा विमान कंपनी ने उसकी धार्मिक भावनाओं को ध्यान रखते हुए कहा गया था की उसे दूसरा कार्य दिया जाएगा. 

तथा एक सहयोगी की शिकायत के बाद उसे निलंबित किया गया यह कहना था अमेरिका-इस्लाम संबंधों पर परिषद की मिशिगन इकाई की एक अटार्नी लीना मसरी का, मसरी ने अपने बयान में दोहराया की चेरी ने करीब तीन वर्षो तक विमान कंपनी में कार्य किया तथा उस समय उसने अपना धर्म परिवर्तन किया था व जब उसे ज्ञात हुआ की मेरे धर्म में शराब परोसना गलत है तो उसने एक सुपरवाइजर से संपर्क साधा तथा चेरी की सहयोगी ने इसकी शिकायत की जब चेरी लंबी अवैतनिक छुट्टी पर थी. 
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -