मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी ले रहे छात्र की मौत
मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी ले रहे छात्र की मौत
Share:

मुंबई. मंगलवार की शाम को एक मालगाड़ी की छत पर सेल्फ़ी लेना एक नौवी के छात्र को भारी पड़ गया, इस दौरान छात्र की बिजली के तारो की चपेट में आने से मौत हो गई.  इन बिजली के तारो में 25,000 वोल्ट का करंट दौड़ रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अपने बयान में कहा की यह छात्र जिसका नाम साहिल सी. एशवारकर (14) है जो की सेट फ्रांसिस जेवियर हाई स्कूल का छात्र था.

उसके पिता ने उसे दो दिन पहले ही एक नया फोन गिफ्ट में दिया था. तथा साहिल इसी मोबाईल पर अपनी अच्छी सेल्फ़ी के लिए मध्य रेलवे के नाहुर स्टेशन पर खड़ी हुई मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फ़ी ले रहा था साहिल इस बात से अनजान था की उसके पीछे 25,000 वोल्ट की बिजली की लाइन है.

सेल्फ़ी के चलते साहिल ऊपर से गुजर रही हाई वॉल्टेज बिजली की तारों की चपेट में आ गया और उसका शरीर 80 फीसदी तक झुलस गया. साहिल को इस दौरान तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया

जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले भी इसी प्रकार सेल्फ़ी के चक्कर में एक और किशोर की जान जा  चुकी है. वह भी ट्रेन की छत पर सेल्फ़ी लेने की कोशिश कर रहा था. 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -