जब मैं रक्षा मंत्री था, तो चीन के 4 किमी अंदर तक सेना भेज दिया थाः मुलायम सिंह
जब मैं रक्षा मंत्री था, तो चीन के 4 किमी अंदर तक सेना भेज दिया थाः मुलायम सिंह
Share:

नई दिल्ली : अपने मुंह मियां मिठ्ठी बनना कोई समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से सीखे। दरअसल जब लोकसभा में गुरुवार को चीन द्वारा उत्तराखंड में की गई घुसपैठ का मसला उठा, तो मुलायम ने कहा कि जब मैं रक्षा मंत्री था, तो चीन के 4 किमी अंदर तक सेना भेज दी थी। आगे मुलायम ने कहा कि चीन से सावधान हो जाइए, वह नहीं मानेगा। पाकिस्तान से संबंध रखिए, लेकिन चीन से नहीं।

कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी पार्टी ने सबसे पहले चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया। पिछले दिनों उतराखंड के चमोली में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों द्वारा घुसपैठ की खबरें आई थी। इसी पर चिंता जताते हुए सदन में सरकार से बयान देने की मांग की गई थी।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सदस्यों की चिंताओं से संबंधित मंत्रियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। सिंधिया ने कहा कि चीन की सेना 200 मीटर भतर तक आ गई और चीनी हेलीकॉप्टर को भी इलाके में उड़ते देखा गया, जो कि गंभीर चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि घटना के एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी सरकार ने चुप्पी साध रखी है।

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को आज ही इस मामले में बयान देना होगा। मुलायम सिंह ने कहा कि मैं पहले भी आगाह करता रहा हूं कि हमें असली खतरा अपने पड़ोसी पाकिस्तान से नहीं बल्कि चीन से है। मैं जब रक्षा मंत्री था तो मैंने चीन की सेना को उचित जवाब दिया था। उन्होंने चीन से सावधान रहने की जरूरत बताते हुए कहा कि वह धोखेबाज देश है और घात लगाकर बैठा है।

लेकिन हम उसे पुरजोर जवाब दे सकते हैं। हिंदुस्तान की फौज दुनिया में सबसे बहादुर है। उन्होने कहा कि चीन और पाक ने दोस्ती कर ली है, जब कि हमें पाक से दोस्ती करनी चाहिए। उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा महत्वपूर्ण विषय है। चूंकि मैं उसी क्षेत्र से हूं तो मैंने अधिकारियों से बात की है।

मेरा अनुभव भी कहता है कि चीनी आर्मी सीमा के भीतर आते है और भारतीय सैनिकों के कहने पर वापस चले जाते है। उन्होने कहा कि इस मामले में क्या केवल केंद्र की ही जिम्मेदारी है, राज्य की कुछ भी नहीं। सदस्यों की चिंताओं पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और सीमा सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -