MP: कोरोना की दूसरी लहर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मिलेंगे 1 लाख रुपए
MP: कोरोना की दूसरी लहर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मिलेंगे 1 लाख रुपए
Share:

भोपाल: कोरोना महामारी के कारण देश के अलग-अलग शहरों और गांवों में रहने वाले कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। कई लोगों पर दुखों का पहाड़ टूटा है और अब भी टूट रहा है। बीते समय में किसी परिवार में एक शख्स की मौत हुई तो किसी परिवार में कमाने वाले सदस्य की ही मृत्यु हो गई है। वहीँ कोविड-19 की वजह से कई ऐसे बच्चे हैं जिनके सिर से माता-पिता का साया तक उठ गया। ऐसे में अब राज्य सरकारों ने इन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इस लिस्ट में पहला नाम मध्य प्रदेश का है।

जी हाँ, बीते दिन यानी गुरूवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए यह कहा है कि, ''राज्य में कोरोना की दूसरी लहर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को राज्य सरकार एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।'' जी दरअसल CM शिवराज सिंह चौहन ने बीजेपी विधायकों के साथ चर्चा के दौरान यह घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''आज मैं विधायक मित्रों से कह रहा हूं कि हम आज एक और व्यवस्था कर रहे हैं। वह व्यवस्था है, इस दूसरी लहर में कोविड-19 के कारण जिस परिवार में मृत्यु हुई है, उस परिवार को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।''

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि, ''आखिर उनके घर संकट आया है, परेशानी आई है। हम केवल सहानुभूति देकर नहीं रह सकते। वो हमारे अपने लोग हैं। उनका दर्द हमारा कष्ट है। उन्होंने कहा कि हमने (उन्हें बचाने की) कोशिश की, लेकिन हम बचा नहीं पाये। परिवार का तो नुकसान हो गया। लेकिन एक लाख रुपये उन परिवारों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।'' 

क्या है आज का पंचांग, यहाँ जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त

आंध्र प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2।29 लाख करोड़ रुपये का बजट किया पेश

माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा ऐलान, बंद होने जा रहा है 26 साल पुराना ये ऐप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -