स्थगित होगी मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा, स्कूली शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
स्थगित होगी मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा, स्कूली शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
Share:

भोपाल: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने वाली हैं। इस बारे में जानकारी खुद राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है। आप सभी जानते ही होंगे कि मध्यप्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा क्रमशः 30 अप्रैल और 01 मई 2021 से शुरू होने वाली थीं। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि ये तारीखें आगे बढ़ाई जाएंगी। जी दरअसल हाल ही में इंदर सिंह परमार ने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कहा कि, '30 अप्रैल से एमपी बोर्ड एग्जाम्स नहीं लिए जाएंगे।'

इसी के साथ उन्होंने अपने बयान में यह भी बताया कि, 'राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार यह फैसला ले रही है। 15 जून 2021 तक क्लास 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल्स भी बंद कर दिए गए हैं। 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित की जा रही हैं। इन एग्जाम्स की नई तिथियों की घोषणा अगले कुछ दिन में कर दी जाएगी।' इसी के साथ उन्होंने बातचीत में कहा, 'मौजूदा हालात में पूर्व निर्धारित तिथियों पर परीक्षा करा पाना संभव नहीं है। इसलिए हम नई तारीखों का एलान जल्द ही करेंगे। मुख्य थ्योरी परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 मई 2021 तक आयोजित कराएं।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड ने कुछ दिन पहले 10वीं व 12वीं थ्योरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे। ऐसे में अब परीक्षाएं स्थगित होने के बाद एक बार फिर से फ्रेश एडमिट कार्ड्स जारी किए जाएंगे।

अरुणाचल प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, सामने आए 16 हजार से अधिक केस

राज्य सरकार सभी वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है: केटीआर

एक बार फिर जॉनी लीवर की बेटी ने जीता फैंस का दिल, वीडियो हुआ वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -