भोपाल: बाजार में मास्क बांटते नजर आए मोटू-पतलू, मंत्री विश्वास सारंग ने कही यह बात
भोपाल: बाजार में मास्क बांटते नजर आए मोटू-पतलू, मंत्री विश्वास सारंग ने कही यह बात
Share:

भोपाल: कोरोना वायरस का कहर इस समय कम होने लगा है लेकिन इस बीच लोगों को जागरूक करने का दौर जारी है। आप सभी को बता दें कि राजधानी के बाजार 10 जून से आंशिक अनलॉक हो गए हैं इसी के कारण एक अभियान भी शुरू हो गया है। अब इस अभियान में बच्चों के बीच लोकप्रिय चरित्र “मोटू और पतलू” के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। मिली जानकारी के तहत प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की पहल पर स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

आपको बता दें कि इस अभियान को एनएसएस, आवाज, यूनिसेफ और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसी को लेकर मंत्री सारंग ने मीडिया से बात की। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि, ''मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बच्चों के विशेष संदर्भ में यह अभियान शुरू किया गया है।''

आप सभी को बता दें कि बीते कल कार्टून कैरेक्टर “मोटू-पतलू” की जोड़ी न्यू-मार्केट में बिना मास्क घूमते नजर आए। दोनों ने लोगों को मास्क वितरित किये। इस दौरान जो माता-पिता मास्क लगाये थे और वैक्सीन भी लगवा चुके थे, उन्हें मोटू-पतलू ने फूल देकर सम्मानित किया। इस बारे में मंत्री सारंग ने बताया कि, ''अभियान में बच्चों को लेकर बरती जाने वाली सावधानियाँ और बच्चों द्वारा अपने माता-पिता से की गई मार्मिक अपील शामिल है। इस तरह के प्रयास बहुत आवश्यक हैं और आशा है कि यह पहल कारगर होगी।''

योगी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं जितिन प्रसाद, हाल ही में छोड़ी थी कांग्रेस

पीएम मोदी से योगी की मुलाकात जारी, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा संभव

जमीन के नीचे दबा मिला 1000 साल पुराना अंडा, सफाई के दौरान हुए टुकड़े

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -