मध्यप्रदेश में शराब पीने पर लगा नैतिक प्रतिबंध ! सीएम शिवराज के इस फैसले से गदगद हुईं उमा भारती
मध्यप्रदेश में शराब पीने पर लगा नैतिक प्रतिबंध ! सीएम शिवराज के इस फैसले से गदगद हुईं उमा भारती
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (11 मार्च) को है कहा कि राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति में शराब पीने पर नैतिक प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास जन-कल्याण और विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व सीएम उमा भारती का जिक्र करते हुए उन्हें मार्गदर्शक करार दिया है।

सीएम चौहान रवींद्र भवन में राज्य की ‘मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति’ लाने पर अपने अभिनंदन समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, 'सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर पाबन्दी लगा दी गई है। हादसे रोकने और समाज-सुधार की दृष्टि से यह अहम कदम है।' सीएम शिवराज ने कहा कि, 'राज्य की पूर्व सीएम उमा भारती को मैं मां, बहन, बेटी और मित्र के रूप में देखता हूं। दीदी को कभी निराश नहीं करूंगा। माता-बहनों और बेटियों पर जुल्म के खिलाफ मैंने और दीदी ने मिल कर कार्य किया है। इसी का नतीजा लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना है।'

वहीं, उमा भारती ने भी नई आबकारी नीति की प्रशंसा की और CM को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि, 'नई नीति से मैं काफी खुश हूं। मुझे आत्म-संतोष है। सीएम ने मेरे मन की कामना पूरी की है। ऐसी आबकारी नीति भारत के किसी भी राज्य में नहीं है।' पूर्व सीएम भारती ने कहा है कि नई नीति में शराब पीकर वाहन नहीं चला सकते हैं और न ही सड़क पर चल सकते हैं। यह नीति ऐसे हालात उत्पन्न कर देगी कि लोग शराब छोड़ने के लिए विवश हो जाएंगे। समाज की मर्यादा रखने में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि नीति का पालन कराना प्रशासन के साथ जन-प्रतिनिधियों की भी अहम जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मियों का समर्थन करते हुए उमा भारती ने कहा कि, 'पुलिस को शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बगैर किसी डर के दंडित करना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो।'

पहले 'मैं फौजी की बेटी' और अब 'पिता ने मेरा यौन शोषण किया' ! स्वाति मालीवाल के आरोप पर उठे सवाल

आज विश्व के सबसे लम्बे प्लेटफार्म का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

रामचरितमानस जलाने के बाद अब शौचालय की दीवारों पर लिखी चौपाइयां, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -