मूडीज ने सरकार को रेटिंग घटाने की दी चेतावनी, जानें कारण
मूडीज ने सरकार को रेटिंग घटाने की दी चेतावनी, जानें कारण
Share:

नई दिल्लीः सरकार फंड जुटाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन यानि बीपीसीएल की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सरकार के इस कदम पर रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सरकार को चेताया है। डीज ने कहा कि अगर भारत सरकार बीपीसीएल की हिस्सेदारी निजी क्षेत्र को बेचकर उसके निजीकरण को आगे बढ़ाती है तो वह कंपनी की रेटिंग घटाकर ‘बीए-1’ कर देगा। वर्तमान वक्त में बीपीसीएल की रेटिंग ‘बीबीबी’ है यह एक सरकारी रेटिंग के बराबर है। जबकि ‘बीए-1’ रेटिंग उसके मौजूदा कर्ज आकलन की आधाररेखा के समान होगी, मतलब यह निचली रेटिंग हो जाएगी।

बता दें कि सरकार ने पिछले साल हिंदुस्तान पेट्रोलियम में अपनी पूरी हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को बेच दी थी। लेकिन इसके बावजूद हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रेटिंग ‘बीबीबी’ बरकरार रही, क्योंकि ओएनजीसी सरकार के मालिकाना हक के तहत है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि प्रस्तावित हिस्सेदारी बेचने से बीपीसीएल की साख नकारात्मक हो जाएगी। मालूम हो कि 30 सितंबर को बीपीसीएल में सरकार की 53.29 फीसद पूरी हिस्सेदारी बेचने को अनुमति दी है। हिस्सेदारी की यह बिक्री अगले साल 31 मार्च तक पूरी हो सकती है। इसके साथ ही मुडीज ने गैस की कीमतों में कटौती को ओएनजीसी की साख के लिए सही नहीं माना है। 

अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की कोशिश में जुटी सरकार, उठा सकती है यह कदम

एनएसइ इन नौ कंपनियों को करने जा रही है डीलिस्ट, जानें कारण

रेमंड देशभर में 2021 तक खोलेगी इतना स्टोर, कंपनी की निगाह छोटे शहरों पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -