अब नहीं होगी नंबर बदलने की जरूरत,आज से MNP सेवा प्रारंभ
अब नहीं होगी नंबर बदलने की जरूरत,आज से MNP सेवा प्रारंभ
Share:

नई दिल्ली : देशभर के मोबाईल उपभोक्ताओं को दूरसंचार कंपनियों की ओर से राहत मिली है। दरअसल लंबे समय से मांगी जा रही है राष्ट्रीय नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा को आज से उपभोक्ताओं के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। इस सेवा के बाद अलग - अलग कंपनियों की मोबाईल सेवा प्राप्त करने वाले ग्राहक अपना पुराना मोबाईल नंबर जारी रख सकेंगे। यही नहीं मामले में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को दूसरे राज्य और सर्किल में जाने पर भी नंबर बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। तो दूसरी ओर उपभोक्ताओं से जुड़े अन्य कस्टमर्स भी इस झंझट से मुक्ति पाऐंगे। हाल ही में एमएनपी को प्रारंभ कर दिया गया है। यह देश की कई बड़ी कंपनियों एयरटेल, रिलायंस, एमटीएस और वोडाफोन द्वारा देशभर में प्रारंभ की गई है।

हालांकि इस योजना को काफी पहले ही प्रारंभ किया जाना था लेकिन अब यह आज से प्रारंभ की गई है। इस योजना के बाद बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर मोबाईल उपभोक्ता अपने मोबाईल का उपयोग करते हैं। कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके मोबाईल नंबर सालों से चल रहे हैं वहीं कई उपभोक्ता एक से अधिक मोबाईल कनेक्शन धारक हैं। ऐसे में पुराने नंबरों के एवज में नए नंबर याद रख पाना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। जिसके चलते उपभोक्ताओं द्वारा नंबर पोर्टिबलिटी की मांग की जा रही थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -