भड़कता जा रहा है हिजाब विवाद, अलग-अलग स्कूलों में हिजाब पहनकर पहुँच रही लड़कियां
भड़कता जा रहा है हिजाब विवाद, अलग-अलग स्कूलों में हिजाब पहनकर पहुँच रही लड़कियां
Share:

मुर्शिदाबाद: कर्नाटक (Karnataka) में उपजे हिजाब विवाद (Hijab Controversy) की आंच बीते शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) तक पहुंच गई। जी दरअसल मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के बहुताली में रहने वाली छात्रा हिजाब (Hijab) और बुर्का पहनकर स्कूल पहुंची थी। वहीं इस दौरान स्कूल के टीचर ने छात्रा से कहा कि वो हिजाब और बुर्का पहनकर स्कूल नहीं आ सकती है। यह सब होने के बाद इस बात से नाराज होकर दंगाइयों ने स्कूल में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। बताया जा रहा है छात्रा को जब हिजाब और बुर्के के लिए मना किया गया तो उसने घर जाकर ये बात अपने परिजनों को बताई। उसके बाद परिजन स्थानीय लोगों के साथ स्कूल पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की।

खबरों के अनुसार स्कूल में तोड़फोड़ और हंगामे की खबर मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं उसके वाद पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस मामले में अंत में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और काफी मशक्कत के बाद पुलिस हालात पर काबू कर पाई। खबरों के अनुसार इस मामले में अबतक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आप सभी को बता दें कि जयपुर में भी मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब विवाद को लेकर प्रदर्शन किया।

बीते शनिवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं अल्बर्ट हॉल पर इकट्ठा हुईं और विरोध जताया। वहीं मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि, 'जब संविधान में सभी धर्मों को आजादी दी गई है तो फिर मुस्लिम महिलाओं के साथ विवाद क्यों?' इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 'जब सिख समाज के लोग पगड़ी पहनकर स्कूल-कॉलेज जा सकते हैं तो मुस्लिम महिलाओं और छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने का विरोध क्यों किया जा रहा है? स्कूल-कॉलेज की ड्रेस पहनने के बाद जब छात्राएं मुंह पर हिजाब पहन रही हैं तो इसका विरोध क्यों हो रहा है? हम अपने अधिकारों के लिए विरोध कर रहे हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं है।'

केरल: ड्रग्स रखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

दिल्ली: नौकर ने वृद्ध मालकिन को गला घोंटकर मार डाला, चोरी का इल्जाम लगाने से था गुस्सा

राजस्थान: युवक ने की ख़ुदकुशी, परिजन बोले- बहुत ने जहर देकर मार डाला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -