कराची : पाकिस्तान के शानदार और मशहूर सबसे अनुभवीय टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि वह संन्यास लेने का विचार बना रहे है, लेकिन टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक सन्यास लेने से पहले शानदार आखिरी पारी खेलना चाहते है।
पाकिस्तानी की कप्तानी के शानदार कप्तान मिसबाह ने कहा, ‘मैं संन्यास लेने के सही वक्त के बारे में विचार कर रहा हूं लेकिन मेने अभी तक सन्यास लेने का उचित फैसला नहीं लिया है। मैं इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद इसकी समीक्षा करूंगा।"
मिसबाह एशेज विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 13 अक्टूबर से यूएई में आयोजित होने वाली तीन टेस्ट की श्रृंखला में पाकिस्तान की तरफ से कप्तानी संभालेंगे।
टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि, ‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी अंतिम टेस्ट पारी बहुत यादगार हो। मैं अच्छी पारी खेलने के बाद ही सन्यास लेना चाहता हूं।’