फिल्‍म रिव्‍यू: 'मिर्जा जूलियट', 'अल्‍हड़ प्‍यार की कहानी लेकिन भटकावों से भरी
फिल्‍म रिव्‍यू: 'मिर्जा जूलियट', 'अल्‍हड़ प्‍यार की कहानी लेकिन भटकावों से भरी
Share:

कलाकार--दर्शन कुमार, पिया बाजपेयी, चंदन रॉय सान्याल, प्रियांशु चटर्जी
निर्देशक--राजेश राम सिंह 
मूवी--रोमांस 
अवधि--2 घंटा 5 मिनट

कहानी: 
बात करे अगर फिल्म की कहानी के बारे में तो दर्शन कुमार, पिया बाजपेयी के दमदार अभिनय से सजी फिल्म 'मिर्जा जूलियट' जो के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी शुरू होती है मिर्जा और जूली शुक्ला के बीच की तथा जिनके बीच कभी राजनीति आती है, कभी धर्म आता है तो कभी जूली का भोलापन. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहबाद में घूमती है. फिल्म की अच्छाइयों की अगर बात करें तो इसकी कहानी, झगड़े, हाव भाव देखकर लगता है कि हम किसी छोटे शहर को बहुत नज़दीक से देख रहे हैं. फिल्म की सिनेमाटोग्राफी अच्छी है जिसने अच्छे दृश्यों को कैमेरे में कैद किया है. जूली शुक्ला की भूमिका में पिया वाजपेयी काफी अच्‍छी लगी हैं. जुनून से भरे आशिक मिर्जा की भूमिका दर्शन कुमार ने काफी अच्छे से निभाई है. प्रियांशु चटर्जी और स्वानंद किरकिरे ने अपने अपने किरदारों को ठीक से निभाया है. 

‘मिर्जा जूलियट’ में पिया के धमाकेदार डायलॉग:

1. ये डंडवा देख रहे हो घुसेड़ देंगे आंखिन में बवासीर हो जाएगा
2. तुमने कभी सेक्स किया है, कभी किया है तो बताओ न शादी के बाद पति को बताएंगे हमें ज्यादा नॉलेज है इस बारे में
3. हाथ मत लगाओ किसी की होने वाली बीवी हूं मैं समझे नहीं तो...
4. अब तो मुझे उस ...ये से ही शादी करनी पड़ेगी

फिल्म  का संगीत:
फिल्म  के संगीत के बारे में अगर हम बात करे फिल्म के सभी गाने अच्छे है. 

देखे या नहीं देखे: 
फिल्म 'मिर्जा जूलियट' में प्यार का अल्हड़पन और जुनून अच्छा है अगर आप इन कलाकारों के दीवाने है तो फिल्म देखने जा सकते है.

कभी मोहतरमा ट्यूशन पढ़ाती थी, आज नजर आएगी करोड़ों की फिल्म में

'मिर्जिया जूलिएट' का पोस्टर रिलीज...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -