भोपाल : एक नाबालिग लड़की को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला खासरोद गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग को खेत में जिंदा जलाया गया है। नाबालिग को आग के हवाले करने के पहले मारा पीटा गया था और इसके बाद भूसे के ढेर में दबाकर आग लगा दी गई।
पुलिस को लड़की के शव मिलने की जानकारी मिली थी, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की गई। बताया गया है कि शव की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि पहचान करने में मुश्किल आ रही है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम के साथ ही डाॅग स्क्वाॅड को भी बुलाकर जांच करवाई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा गांव के लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी पुलिस को किसी तरह का सुराग हाथ मंे नहीं आया है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।